भावनाओं के साथ खेलने वाली भाजपा को उत्तराखण्ड की जनता सजा देगी-साॅपरा
हरिद्वार। अखिल भारतीय कांग्रेस प्रवक्ता एवं मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सापरा ने कहा है कि उत्तराखण्ड की जनता भाजपा को सजा देने जा रही है,क्योंकि भाजपा भावनाओं के साथ खेलकर झूठ बोलने का काम करती है। उन्होने आरोप लगाया कि गंगा स्वच्छता के नाम पर शुरू की गई नमामि गंगे योजना गलत प्लानिंग और भ्रष्टाचार के कारण फेल हुई है। आरोप लगाया कि इसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री सापरा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गंगा नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर वोट लिया,लेकिन गंगा की स्थिति सबके सामने है। उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता को लेकर प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद की शहादत हो गई, लेकिन सरकार ने उनकी सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के आने पर इसका स्वागत किया था, लेकिन इसमें भ्रष्टाचार करते हुए पूंजीपतियों को काम दिया गया। इस योजना के नाम पर गंगा और गंगापुत्रों के साथ धोखा किया गया। प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद ने 111 दिन तक अनशन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को कई चिट्ठियां लिखीं। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में भी प्रो. जीडी अग्रवाल ने अनशन किया था। मनमोहन सिंह की सरकार में उनकी बात को मानते हुए डैम के कार्य को रोकते हुए इको सेंसिटिव जोन बना दिया गया था। उन्होंने कहा कि हरिद्वार का जिस तरह से विकास होना चाहिए था, उस तरह से नहीं हो पाया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। चुनाव घोषणा पत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि जल्द ही घोषणा पत्र सामने आयेगी। स्थानीय भाजपा प्रत्याशी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कोविड घपला हुआ है,शहरी विकास मंत्री होने के बावजूद उन्होने शहर के विकास के लिए कुछ नही किया। यहां के युवाओं को नशे की ओर धकेल दिया और स्थानीय व्यापारियों के उपर टैक्स लगाकर राहत देने के बजाए शोषण किया है। दोहराया कि चार धाम, चार काम को लेकर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। प्रेस वार्ता में पूर्व दर्जाधारी फुरकान अली, अरविंद शर्मा, वीरेंद्र श्रमिक आदि शामिल रहे।