शहर सपा प्रत्याशी ने शुरू किया जनसंपर्क
हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी डा.सरिता अग्रवाल ने वरिष्ठ समाजवादी नेता अनिल जेटेली से आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू किया। इस अवसर पर अनिल जेटली ने डा.सरिता अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हरिद्वार शुरू से समाजवादियों का मजबूत गढ़ रहा है।उत्तराखण्ड को आज समाजवादी विचारधारा की जरूरत है। समाजवादी नीतियों को अपनाकर ही बेरोजगारी व पलायन की समस्या को दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डा.राममनोहर लोहिया का मानना था कि छोटे-छोटे लघु उद्योगों के जरिए युवाओं की रोजगार की समस्या को दूर किया जा सकता है। सपा प्रत्याशी डा.सरिता अग्रवाल ने कहा कि समाजवाद हमेशा प्रासंगिक रहा है। पूंजीवादी नीतियों से निराश हो चुकी जनता अब बदलाव करना चाहती है और परिवर्तन के लिए समाजवादी पार्टी की और देख रही है। विधानसभा चुनाव में शहर की जनता अवश्य उन्हें अपना आशीर्वाद देगी। इस अवसर पर सुनीता अग्रवाल, सपा प्रदेश महासचिव डा.राजेंद्र पाराशर, सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव लव दत्ता, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव श्रवण शंखधर, समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।