गेहू के खेत की चैकीदार कर रहा व्यक्ति बना गुलदार का निवाला
हरिद्वार। रोशनाबाद क्षेत्र में बड़ी आनेकी-हेतमपुर की हरनौल नदी में गुलदार ने गेहूं के खेत की चैकीदारी कर रहे व्यक्ति पर हमला कर उसका निवाला बना लिया। शनिवार दोपहर को जब परिजन चैकीदार को तलाशते नदी में पहुंचे तो पत्थरों की पिचिंग से सटा शव पड़ा मिला। गुलदार ने व्यक्ति की गर्दन और मुहं को खाया हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घटनास्थल पर गांव के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सिडकुल पुलिस के अनुसार ताराचंद (40) वर्ष पुत्र अमीचंद निवासी बड़ी आनेकी घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर गेहूं के खेत में चैकीदारी करता था। 26 जनवरी की शाम को आखिरी बार उसे गांव में देखा गया था। 27 जनवरी सुबह परिजन खेत में खाना लेकर आए थे। लेकिन उसका पता नहीं चला। ताराचंद शाम तक खेत में वापस नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। हर संभावित ठिकानों पर तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। शनिवार को उसका शव नदी किनारे पड़ा मिला। सिडकुल की कोर्ट चैकी प्रभारी रघुवीर रावत ने बताया कि ताराचंद की पत्नी और तीन बच्चे दिल्ली में रहते हैं। वह आनेकी गांव में अपनी मां के साथ रहता था। पूछताछ में सामने आया कि ज्यादातर तारा चंद खेत में फसलों की चैकीदारी ही करता था। गुलदार ने शव को बुरी तरह से खाया हुआ है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।