प्रदेश संगठन सचिव मनोनीत हुए कार्तिक कुमार
हरिद्वार। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश कांग्रेस का कमेटी का विस्तार करते हुए कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं को प्रदेश संगठन सचिव पद की जिम्मेदारी दी। हरिद्वार के कार्तिक कुमार चेयरमैन को प्रदेश कार्यकारिणी में संगठन सचिव मनोनीत किये जाने पर उत्साहित कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं ने उनके कार्यालय जगजीतपुर कार्यालय पर पहंुचकर बधाई दी। नवनियुक्त संगठन सचिव कार्तिक कुमार चेयरमैन प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है उस जिम्मेदारी का निर्वहन सच्ची निष्ठा से किया जायेगा। कांग्रेस की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में हर संभव प्रयास किये जायेंगे। जगजीतपुर क्षेत्र में कांग्रेस की रीति-नीतियों को घर-घर पहुंचाया जायेगा। संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए मिल-जुलकर कार्य किया जायेगा। सुनील दत्त शर्मा ने कहा कि कार्तिक कुमार चेयरमैन गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों की मदद में सदैव अपना योगदान देते हैं। कोरोना काल में भी कार्तिक कुमार चेयरमैन द्वारा जरूरतमंदों की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा गया। हर्ष जताने वालों में मुख्य रूप से सुनील दत्त शर्मा, मुजम्मिल, राहुल, सुमित कुमार, विवेक, अजीम, जिसान, शुभम, दीपक, जाहिद आदि समेत कार्यकत्र्ता शामिल रहे।