किसानों ने विश्वासघात दिवस मनाते हुए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए किसानों ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान किसानों ने हरिद्वार पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने 21 नवंबर को प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर अन्य छह मुद्दों की तरफ ध्यान देने की अपील की थी। इसके बाद कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव ने नौ दिसंबर को मोर्चा के नाम पत्र भेजकर कुछ मुद्दों पर सरकार की तरफ से आश्वासन दिया और आंदोलन को वापस लेने का आग्रह किया। जिसके बाद मोर्चा ने दिल्ली बॉर्डर पर धरना, प्रदर्शन खत्म कर दिया। लेकिन सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर पाई। इसलिए किसानों ने 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया। इस दौरान भाकियू ब्लॉक बहादराबाद अध्यक्ष गुरुपेज सिंह ढिल्लो, जजपाल सिंह, जसकरण सिंह, सागर आदि शामिल रहे।