हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्गर्त खन्ना नगर के निकट मोरा-तोरा ज्वैलर्स के यहां दिन-दहाड़े हुई लाखों की लूट के मामले में पांच महीने से फरार पांच हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्रतार कर लिया। चुनाव के दृष्टिगत डीआईजी सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पुराने अभियोग में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश के तहत कोतवाली ज्वालापुर में मोरा तारा ज्वेलर्स के यहां पड़ी डकैती में एक अभियुक्त 5 महीने से लगातार फरार विकास उर्फ हिमांशु पुत्र राजबहादुर निवासी मकान नंबर ी =2ध् 28 मधु विहार नई दिल्ली मूल ग्राम धूमरी थाना जैथरा जनपद एटा उत्तर प्रदेश को बुलन्दशहर से गिरफ्रतार कर लिया। दिन-दहाड़े हुई इस डकैती के मामले में नौ अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। मामले में फरार चल रहे विकास के उपर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल द्वारा 5000 का इनाम की घोषित की गई थी। मामले में वांछित के मिलने वाले स्थानों पर लगातार दबिसे दी जा रही थी। पुलिस के अनुसार गत दिवस पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त इनामी ध्वांछित अपने जनपद बुलंदशहर में है जिस पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा उप निरीक्षक प्रवीण रावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम को बुलंदशहर रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा बुलंदशहर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ इसी महीने आगामी विधानसभा के परिपेक्ष में गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई भी की जा चुकी है। गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी महेश जोशी,एसएसआई नितेश शर्मा, रेल चैकी प्रभारी प्रवीन रावत के अलावा कॉन्स्टेबल प्रेम महावीर तथा महेंद्र शामिल रहे।