अद्र्वसैनिकबलों के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के साथ अद्र्वसैनिक बलों ने पथरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान फ्लैग मार्च में मौजूद सीओ, एसओ, चैकी प्रभारी फेरुपुर ने लोगों से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है। सीओ ने पुलिस फोर्स को चुनाव संबंधित दिशा निर्देश दिये, जिसके बाद फ्लैग मार्च अलग अलग गांव के लिये रवाना किया गया। शनिवार को फ्लैग मार्च पथरी थाने से फेरुपुर पुलिस चैकी होते हुए अति संवेदनशील गांव धनपुरा, फेरुपुर, पदार्था, शाहपुर, बादशाहपुर, नसिरपुर कला, अलावलपुर, एककड कला सहित दर्जनों गांव में पहुंचा। फ्लैग मार्च में मौजूद सीओ बहादुर सिंह चैहान ने ग्रामीणों को चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न कराने की हिदायत दी। सीओ व एसओ ने लोगों से मुलाकात कर चुनाव में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले की सूचना तत्काल पुलिस को दें। फ्लैग मार्च में पेरामिल्ट्री फोर्स मोजूद रही। सीओ बहादुर सिंह चैहान ने बताया कि चुनाव में हुड़दंग व गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं।