भारतीय रमाबाई अंबेडकर महासभा देगी कांग्रेस को समर्थन
हरिद्वार। भारतीय रमाबाई अंबेडकर महासभा की एक बैठक हुई। बैठक में महासभा ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की बात कही। वहीं भीम आर्मी एकता मिशन के कई पदाधिकारियों ने महासभा की सदस्यता ग्रहण की। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद आजाद ने कहा कि महासभा में समाज के सभी वर्गों का हित सुरक्षित है। महासभा उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष उमेश कुमार, उदयवीर सिंह, राजेन्द्र, मोहित कर्णवाल, दीपक, सुरेश, निपुल, विजयपाल, रवि, राहुल, बिजेन्द्र धीमान, कल्लू कश्यप, विनित पाल, तेल्लू, पंकज कर्णवाल, दिनेश, जोगन्दिर, पलहूराम, मनीश, अजय,अब्दुल गफ्फार, मुसलीन, समन सिह, रमेशो, सुनीता, नीलम, रजनी कश्यप, विकास प्रजापति आदि मौजूद रहे।