डा.मीनू पाराशर को दुबई में मिला साहित्य गौरव पुरस्कार

 


हरिद्वार। हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए हरिद्वार में जन्मी डा.मीनू पाराशर को साहित्य गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्कृति युवा संस्था द्वारा हाल ही में भारतीय गौरव पुरस्कार हेतु विश्व के 28 प्रतिभागी चयनित किए गए जिनमें डॉ मीनू पाराशर का नाम भी सम्मिलित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने योगदान से देश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान नागरिकों को संस्कृति युवा संस्था द्वारा प्रति वर्ष भारतीय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। यह आयोजन दुबई के प्रसिद्ध अटलांटिस होटल, द पाम में 23 दिसम्बर को पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा एवं अग्रज गणेशिया हमेशा से नवीन प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। लम्बे समय से हिंदी साहित्य के क्षेत्र में सृजनात्मक कार्य करते हुए डा.मीनू पाराशर अनेक अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में अपनी रचनात्मक भूमिका निभा चुकी हैं। चाहे वह अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच से उत्तराखंड की महिमा का बखान चैपाइयों द्वारा करना हो या अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन संस्थान के द्वारा भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से विभूषित प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर पर सृजन करना हो हर जगह मीनू की लेखनी निरंतर अग्रसरित होती रही है। शीघ्र ही साहित्योदय के मंच से जन रामायण का आयोजन किया जाने वाला है। जिसमें 108 प्रतिष्ठित रचनाकार अपनी लेखनी चलाकर राम का नाम जन जन में पंहुचाने वाले हैं। जिसका भव्य लोकार्पण राम जन्म भूमि अयोध्या में किया जाएगा। इसमें भगवान राम के जीवन के प्रत्येक पहलू को दर्शाया जाएगा। डा.मीनू एक हिंदी प्राध्यापिका एवं वक्ता के रूप में भी हिंदी भाषा से लम्बे समय से जुड़ी रही हैं। डा.मीनू पाराशर को दुबई में साहित्य गौरव पुरस्कार मिलने पर डा.राजेंद्र पाराशर, डा.अजय पाठक, डा.अनिल वर्मा, डा.संजय शाह, डा.विनीत अग्निहोत्री, डा.मंजू अग्निहोत्री, डा.नगेंद्र पाराशर, डा.संध्या शर्मा, डा.वीके राठौर, डा.नगेंद्र सिंह, डा.विशाल उपाध्याय, डा.मनोज भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध भाटी, समाजसेवी योगेश पांडे, एसएम जैन कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. अशोक मित्र ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके बड़े भाई डा.राजेंद्र, पुष्पेद्र और डा.नागेंद्र एवं उनके पति  प्रवीण शर्मा ने उनकी सतत उपलब्धियों पर एवं साहित्य गौरव सम्मान मिलने पर उन्हें  बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डा.मीनू ने अपने स्व.पिता डा.बीएन पाराशर को सजल नेत्रों से नमन किया जो हरिद्वार में प्रतिष्ठा की प्रतिमूर्ति माने जाते हैं। उनकी माँ श्रीमती निर्मला पाराशर ने भी अपनी बेटी मीनू के प्रयासों की सराहना की।