हरिद्वार। सर्दी के सितम का कहर जारी है। शनिवार को भी कड़ाके की ठंड ने लोगों को अपने घरों में रहने को मजबूर कर दिया। अहले सुबह के समय से ही चंडीपुल पार व हर की पैड़ी के आसपास कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को हरिद्वार का अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले तीन दिनों से जारी कड़ाके की सर्दी का सितम शनिवार को भी जारी रहा। लगातार कड़ाके की ठंड ने धर्मनगरी के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। गिरते तापमान के चलते लोगों को घरों में ही रहने को मजबूर होना पड़ा। कपकपाती सर्दी के कारण लोग भी अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। वही दूसरी ओर सरकारी कार्यालयों में उपस्थित कर्मचारी ठंड से बचने के लिए हीटर और ब्लोवर का सहारा लेते दिखे। जबकि कई स्थानों पर अलाव का सहारा लेते लोग दिखाई दिए। कड़ाके की सर्दी का असर बाजारों में भी दिखाई दिया। शहर की सड़कों पर भी आम दिनों की तुलना में आवाजाही कम देखने को मिली। शहर के बाजारों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव का सहारा लेते भी दिखाई दिए। दिन भर छाए कोहरे के कारण धर्मनगरी के बाजारों में दुकानों से ग्राहक नदारद दिखे। इस दौरान कुछ दुकानों में लोग गर्म कपड़े एवं हीटर, ब्लोवर खरीदते दिखाई दिए। हरिद्वार,कनखल,ज्वालापुर तथा भेल क्षेत्र के बाजारों में भी ठंड का असर दिखाई दिया।
सर्दी का सितम जारी,कपकपाती ठंड से घरो में दुबके लोग