अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत

 हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्रान्गर्त बाहर पीली में एक अज्ञात वाहन ने कक्षा नौ में पढ़ने वाले छात्र को कुचल दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक रोहित बिष्ट 16 पुत्र सोहन सिंह बिष्ट निवासी सज्जनपुर पीली, श्यामपुर शनिवार सुबह अपनी साइकिल से ढाबे पर जा रहा था। तभी ढाबे से 200 मीटर की दूरी पर हाइवे पर तेजी से आ रहे अज्ञात वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित सड़क पर जा गिरा और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना श्यामपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक दो बहनों का अकेला भाई था। वह कक्षा 9 वीं में पढ़ता था। खाली समय में अपने पिता व दादा के साथ ढाबे पर हाथ बंटाने चला जाता था। श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चैहान के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन की तलाश की जा रही है।