जांच के दौरान चार नामांकन पत्र खारिज हो गये
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के जारी प्रक्रिया के तहत शनिवार को जांच के दौरान चार नामांकन पत्र खारिज हो गये। शुक्रवार को जिले की 11 विधानसभा सीटों में 131 प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया था। शनिवार को जांच के दौरान खामियां पाए जाने से चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। अब कुल 127 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। हालाकि नामांकन वापसी के बाद अंतिम तस्वीर सामने आ पाएगी। शनिवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में तीन लक्सर विधानसभा सीट और एक रानीपुर विधानसभा के प्रत्याशी हैं। जिले की 11 विधानसभा सीटों पर नामाकंन पत्र दाखिल जमा करने की मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई थी। शुक्रवार तक जमा हुए कुल 131 नामाकंन पत्रों की जांच शनिवार सुबह से आरंभ हो गयी थी। तमाम जांच के बाद चार नामांकन पत्रों को निरस्त किया गया। शनिवार को जांच के बाद रानीपुर विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के विजय कुमार का नामांकन रद्द हो गया। जबकि लक्सर विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी संजो देवी, निर्दलीय अरविंद और विकास कुमार का पर्चा भी खारिज हो गया। अब 11 विधानसभा में 127 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। हालंकि प्रत्याशियों की अन्तिम स्थिति सोमवार को नामंाकन वापसी के बाद सामने आ पायेगी।