चुनावों में अवैध शराब के प्रचलन पर तत्काल रोक लगे: चन्द्रमोहन कौशिक
हरिद्वार। चुनावों को प्रभावित करने के लिए चुनावों में तेजी से बढ़ रहे शराब के प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए जिस तरह शराब का प्रचलन निरंतर तेजी से बढ़ रहा है यह युवाओं के भविष्य एवं सभ्य समाज के लिए अत्यंत ही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी एवं जागरूक मतदाताओं को भी शराब एवं अन्य माध्यमों से चुनावों को प्रभावित करने वाले प्रत्याशियों का पूर्णता बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनावों का निष्पक्ष एवं साफ सुथरा होना अति आवश्यक है! उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी को चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से तेजी से बढ़ रहे शराब के प्रचलन पर तत्काल रोक लगानी चाहिए। चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि मतदाता को जन प्रतिनिधियों के किसी भी लालच में नहीं आना चाहिए। साफ-सुथरी सरकार बनेगी तो जन भावनाओं का सम्मान होगा। कोई भी जन प्रतिनिधि अगर शराब, पैसे व अन्य किसी चीज का प्रलोभन देता है तो ऐसे लोगों को विरोध करना चाहिए। निष्पक्ष रूप से चुनाव के लिए चुनाव आयोग को विश्ेाष ध्यान देने की आवश्यकता है। मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बिना डरे, बिना लालच के अपने मत का प्रयोग करे।