आम आदमी पार्टी की जीत आम आदमी की जीतः गोपाल राय


 हरिद्वार। सलेमपुर बहादराबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन समय की मांग है। 5 वर्षों के उपरांत जनता के पास सरकार को बदलने का मौका है। आम आदमी पार्टी के रूप में उत्तराखंड की जनता के सामने एक मजबूत विकल्प सामने आया है और जनता को इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय को योग्य उम्मीदवार बताते हुए रानीपुर की जनता से प्रशांत राय के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रानीपुर विधानसभा प्रत्याशी प्रशांत राय ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने दो बार भाजपा विधायक को जीत का तोहफा दिया है। एक बार उन्हें भी अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि वे जनता को भरोसा दिलाना चाहते हैं आम आदमी पार्टी अपने वादों को निश्चित तौर पर पूरा करेगी क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यो को पूरा कराया जाएगा। इस मौके परराव जुबेर शाहनवाज अली राव पंचम राव बुरहान राव नदीम राव असीम राव आरिफ राव अब्दुल वहाब राव इरफान खान त्ंव उंरव राव सलमान राव मजीद खान राव साजिद खान राव सलीम राव हसनैन राव साकिर जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया मौजूद रहे। मंच का संचालन पार्टी के संगठन मंत्री द्वारा किया गया। इसके पूर्व बंधन पैलेस में भी जनसभा को संबोधित किया। राकेश लोहॉट सनोबर अंसारी अकरम हुसैन मौजूद रहे। इस दौरान आर के राय प्रवीण राय अतुल राय के एन राय अनीश यादव राहुल बेदी मंच संचालन पवन ठाकुर दीपक भारद्वाज शिशुपाल सिंह नेगी सुजीत गुप्ता अनूप मेहता जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया मौजूद रहे।