आभूषण,नकदी मोबाइल से भरे महिला श्रद्वालु का बैग पुलिस ने लौटाया

 


हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की महिला श्रद्धालु के चेहरे पर उस वक्त मुस्कान लौटा दी, जब सोने के कंगन, नगदी एवं मोबाइल फोन से भरे बैग को चंद घंटों में वापस लौटा दिया। महिला श्रद्धालु बार बार पुलिस का शुक्रिया अदा करती रही। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि कमलेश पत्नी जितेंद्र निवासी हिमाचल प्रदेश से सोमवार को गंगा स्नान के लिए यहां आई थी। उन्हें ऑटो रिक्शा चालक ने पुरोहित लॉज मोड़ पर उतारा था। इसी दौरान वह अपना बैग ऑटो रिक्शा में भूल गई थी, जिसमें उनके चार सोने के कंगन, बीस हजार रुपए की नगदी और मोबाइल फोन था। महिला श्रद्धालु ने तत्काल हरकी पैड़ी चैकी पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ऑटो रिक्शा का नंबर ढूंढ निकाला, जिसके बाद ऑटो रिक्शा चालक से संपर्क साधा गया। चालक ने ऑटो रिक्शा में छूट गए बैग को हरकी पैड़ी चैकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सामान सकुशल वापस मिलने पर महिला और उनके परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस टीम में कांस्टेबल मुकेश डिमरी, विनोद रावत, अनिल राणा, सुरेंद्र, महिला कांस्टेबल ममता कुकरेती एवं अनीता थापा शामिल रहे।