अलग अलग मामले में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्रतार
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नगर कोतवाली पुलिस की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चैकी टीम ने इंद्रा बस्ती औद्योगिक क्षेत्र निवासी राजू पटेल को देसी शराब के 25 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी एसआई अशोक कश्यप व कांस्टेबल अजय सिंह शामिल रहे। दूसरी खड़खड़ी पुलिस चैकी टीम ने रामलीला ग्राउन्ड के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे कन्हैयालाल गिरी निवासी गुसांईगली रामदेव मंदिर के पास खड़खड़ी को गिरफ्तार किया हैै। आरोपी के कब्जे से देसी शराब के 21 पव्वे बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में कांस्टेबल मनोज कुमार व भागचन्द शामिल रहे। दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिनेश निवासी लालमंदिर के कब्जे से पुलिस ने शराब के 55 पव्वे बरामद किए हैं। आरेपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल आलोक नेगी व गणेश तोमर शामिल रहे।