झंडे-बैनर उतारने गई निवार्चन आयोग की टीम के साथ नोंक-झोंक
हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के निर्मला छावनी में बिना अनुमति के निजी सम्पत्ति एक राजनैतिक दल के झंडे-बैनर लगाने की शिकायत मिली। इस पर मौके पर पहुंची चुनाव आयोग की टीम के साथ राजनैतिक दल के कार्यकर्ता उलझ गए। शहर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निर्मला छावनी में निजी सम्पत्तियों पर बिना अनुमति के एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं ने झंडे एवं बैनर पोस्टर लगा दिए। इस बात की शिकायत भवन स्वामियों ने चुनाव आयोग से की थी। शिकायत मिलने के बाद रविवार को चुनाव आयोग की टीम बैनर व झंड़ों को उतारने के लिए मौके पर पहुंची थी। जैसे ही टीम झंड़े व बैनर उतारने लगी इसी दौरान संबंधित दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने टीम पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर टीम के साथ उनकी नोंकझोंक भी हुई। चुनाव आयोग की टीम ने कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर झंडे एवं बैनर उतार दिए। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र कठैत के अनुसार इस संबंध में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।