पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस फोर्स ने पैदल मार्च निकाला
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शुक्रवार को उपनगर ज्वालापुर में पुलिस फोर्स ने पैदल मार्च निकालकर ताकत का अहसास कराया। इस दौरान आमजन से कोरोना नियमों का पालन करते हुए मतदान करने की अपील की। शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस फोर्स ने मोहल्ला कस्साबान से पैदल मार्च शुरु किया। पैदल मार्च दुर्गा चैक, ऊंचा पुल, लाल मंदिर , आर्य नगर, शंकर आश्रम चैक, रानीपुर मोड, होते हुए भगत सिंह चैक ,सेक्टर दो , रेलवे स्टेशन ज्वालापुर पर पहुंचकर खत्म हुआ। इस दौरान कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग करें, जिससे की शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराया जा सकें। आमजन से किसी भी तरह की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात भी कही। इस दौरान एसएसआई नितेश शर्मा एवं पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस फोर्स शामिल रहा।