आखिरी दिन बसपा ने बदला प्रत्याशी,समीकरण बदलने का प्रयास
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से बसपा पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन अपना प्रत्याशी बदल दिया। दर्शन शर्मा के स्थान पर शुक्रवार को बसपा से यूनुस अंसारी ने अपना पत्र दाखिल किया। ग्रामीण क्षेत्र से सपा प्रत्याशी साजिद अली ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन बसपा पार्टी ने आनन-फानन में अपना प्रत्याशी बदल दिया। पहले बसपा की ओर से दर्शन शर्मा ने बसपा से टिकट लेकर क्षेत्र में अपनी ताल ठोकी थी। दर्शन शर्मा के विधानसभा क्षेत्र से बाहर का होने की वजह से पार्टी के अंदर भी एकराय नहीं थी। पैराशूट प्रत्याशी होने के कारण बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में सहमति न बनने के कारण बसपा को नामांकन के आखिरी दिन अचानक अपना प्रत्याशी बदलना पड़ा। बसपा ने अब मुस्तफाबाद पदार्था के रहने वाले पार्टी के पुराने सिपाही यूनुस अंसारी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।