जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे-एसपी सिंह इंजीनियर
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बसपा अध्यक्ष राणा प्रताप कई साथियों सहित आजाद समाज पार्टी में शामिल हो गए। ज्वालापुर विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी एसपी सिंह इंजीनियर के शिवालिक नगर स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। राणा प्रताप ने बताया कि बसपा अपनी नीतियों से भटक गई है और अब दलित, मुस्लिम, पिछडों, किसानों और मजदूरों का झुकाव आजाद समाज पार्टी की ओर है। क्षेत्र की समस्याओं की गहरी समझ रखने वाले एसपी सिंह इंजीनियर जैसे कर्मठ व जुझारू नेता के आने के बाद पार्टी और मजबूत हुई है। एसपी सिंह इंजीनियर ज्वालापुर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे। एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि राणा प्रताप क्षेत्र के जुझारू नेता हैं। उनके साथ आने से निश्चित रूप से पार्टी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन निर्वाचित प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते पूरा क्षेत्र समस्याओं से जूझ रहा है। बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को उपलब्ध नहीं है। शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था का भी बुरा हाल है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी को समाज के सभी वर्गो का समर्थन मिल रहा है। जनता का आशीर्वाद मिला तो पूरे विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। राणा प्रताप के साथ सुधीर सैनी, महेंद्र प्रधान, जय सिंह, श्याम सिंह,मेवाराम,पूरणसिंह,जयपाल,सुनील कुमार आदि ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली।