राष्ट्रपिता की पूण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित
हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शिवालिक नगर स्थित तिकोना पार्क में साईं कुटुम्ब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 63 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया। पहली बार रक्तदान करने वालों में आशुतोष, कविता धीमान, वंश, पूजा पाठक, प्रेम, बबली शर्मा, जागृति, आकाश, आनंद जीत सिंह आदि रहे। शिविर में हरमिलाप मिशन जिला चिकित्सालय की तरफ से डॉ अनुपम चतुर्वेदी, महावीर सिंह, अकलिम, राखी जितवान, रैना नैय्यर, वर्णिक चैधरी, नवीन, जोसफ, अजय मिश्रा, पंकज सिंह आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर साईं कुटुम्ब अध्यक्ष पूनम कपिल, सभासद अजय मलिक, सभासद पंकज चैहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष विभास सिन्हा, कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा, अशोक उपाध्याय, कैलाश भंडारी, धर्मेंद्र बिश्नोई, विनोद शर्मा,कविता धीमान, रवि वर्मा,भानु, नितिन जयसिंह, मोना, बबली,पूजा,राकेश शर्मा, अमित मेहता,पंकज शर्मा, सुमित कश्यप,आशुतोष, उदित, अर्चना, हर्षीत आदि शामिल रहे।