आप प्रत्याशी संजय सैनी ने व्यापारियों से की समर्थन की अपील

 


हरिद्वार। हरिद्वार नगर सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय सैनी ने चंद्राचार्य चैक क्षेत्र में डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरन क्षेत्र के व्यापारियों ने संजय सैनी का स्वागत करते हुए उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। चंद्राचार्य चैक व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी ने कहा कि कोरोना काल के बाद से ही व्यापारी मंदी का सामना कर रहे हैं। व्यापार पूरी तरह ठप्प है। व्यापारियों की समस्याएं दूर हों, वर्षो से चली आ रही बरसात के दौरान जलभराव की समस्या कोई भी सरकार दूर नहीं कर पायी है। व्यापारी कांग्रेस व भाजपा के अलावा तीसरा विकल्प तलाशने का मजबूर हैं। उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि सभी दलों ने व्यापारियों को दरकिनार किया है। कोरोना काल में बार बार मांग करने के बावजूद सरकार ने व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी। जो भी दल व्यापारियों के हित की बात करेगा। व्यापारी उसका समर्थन करेंगे। व्यापारी राहुल अग्रवाल ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत खराब है। पानी एवं पार्किंग जैसी मूल समस्याओं का निदान होना अति आवश्यक है। रात के अंधेरे में स्ट्रीट लाईट भी बंद पड़ी रहती है। इस और सभी दलों को ध्यान देना चाहिए। आप प्रत्याशी संजय सैनी ने व्यापारियों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जनता से जो भी वादे करती है, उन्हें पूरा करती है। दिल्ली में जनता व व्यापारियों से किए गए सभी वादों को पार्टी ने पूरा किया है। उत्तराखण्ड की जनता से किए गए सभी वादों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने व्यापारियों की कोई मदद नहीं की। सरकार बनने पर व्यापारियों की सभी समस्याआंे का समाधान किया जाएगा। चंद्राचार्य चैक क्षेत्र में होने वाले जलभराव से व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसे दूर किया जाएगा। स्वागत करने वालों मंें तरूण गुप्ता, सचिन गुप्ता, विमल मल्होत्रा, आर्यन, कुंदन रावत, गगन कुकरेजा, राॅकी सैनी, आनन्द, नितिन शर्मा, आकाश ओहरी, योगेश वाधवा, योगेश कुमार, बबलू, दीपक कश्यप सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।