पर्यवेक्षक ने लिया बार्डर पर चैंकिग का जायजा
हरिद्वार। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022के निष्पक्ष,पारदर्शितापूर्वक एवं शान्तिपूर्ण निष्पादन के क्रम में रविवार को व्यय प्रेक्षक-सुश्री प्रतिभा चैधरी ने विधान सभा क्षेत्र 33 मंगलौर के नारसन बॉर्डर, तांसीपुर तिराहा, मोहम्मदपुर झाल एवं 35 हरिद्वार ग्रामीण के फेरूपुर(पथरी), जटवाड़ा पुल(ज्वालापुर)आदि के स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वाइड तथा चेक पोस्टों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बॉडर के आसपास के अन्दरूनी हिस्सों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक सुश्री प्रतिभा चैधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नकदी (कैश)तथा शस्त्रों के आवा-गमन पर सख्त निगरानी रखी जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि विभिन्न विवरणों को अंकित करने के लिये जो रजिस्टर बनाये गये हैं, उनमें निमानुसार सभी विवरण तुरन्त दर्ज करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी, हरिद्वार सुश्री नीतू भण्डारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।