बजरंग दल ने अपने कार्यकत्र्ता की हत्या उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
हरिद्वार। कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार को हरिद्वार में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इस मामले में घटना की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों को कड़ा दंड दिए जाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से कर्नाटक सरकार को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में आरोपियों की संपत्ति जब्त करने और उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने के दौरान दल के संयोजक नवीन प्रधान ने कहा कि बजरंग दल के एक कार्यकर्ता ने हिजाब का विरोध कर सोशल मीडिया में इस पर टिप्पणी की तो उनकी चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। बजरंग दल ने कर्नाटक सरकार से हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। अगर सुनवाई नहीं होती है तो बजरंग दल आंदोलन को उग्र करेगा। जिला संयोजक देवेंद्र तोमर ने कहा कि हत्या के बाद कर्नाटक सरकार का रवैये गलत रहा है। बजरंग दल को आंदोलन उग्र करने पर मजबूर किया जा रहा है। कहा कि कर्नाटक सरकार से मांग की गई है कि वह हत्या के आरोपियों की संपत्ति को जब्त करके उन्हें फांसी की सजा दिलाए। ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र सैनी, ललित बजरंगी, अमित, हिमांशु कुमार, कपिल कुमार, उदय सिंह, दीपक, साजन बजरंगी, बब्लेश चैहान, कपिल विश्नोई, अरुण जैन,हिमांशु सैनी, प्रदीप सिंघानिया,जया कश्यप, अंजली राजपूत, प्रिया राजपूत, भूपेंद्र चैहान, विजय सिंह आदि शामिल रहे।