पत्रावली गायब होने के संबंध में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। नगर निगम से रिटायर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की पत्रावली एवं पासबुक गायब होने का मामला सामने आया है। नगर निगम के लेखाधिकारी ने इस संबंध में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मामला 1988-89 के करीब का है। उस समय हरिद्वार नगर निगम के बजाए नगर पालिका हुआ करता था। बताया कि नगर निगम के लोक सूचना अधिकारीध्लेखाधिकारी दिगम्बर सिंह ने शिकायत देते हुए बताया कि अखिलानन्द मिश्र नगर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक के पद पर रिटायर हुए थे। वह पालिका परिषद हरिद्वार में तैनात थे। उनकी तैनाती के दौरान की पत्रावली, भविष्य निधि पासबुक तत्कालीन कार्यवाहक लिपिक के कार्यकाल के दौरान गायब हो गई थी। तब से अब तक दस्तावेजों का कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।