भाजपा पार्षद ने लगाया ठेकेदार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

 


हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड 34 के पार्षद नेपाल सिंह ने ठेकेदार पर गाली गलौच करने, जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड 34 अम्बेडकर नगर के भाजपा पार्षद नेपाल सिंह ने रेल चैकी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि आरईएस द्वारा वार्ड में बकरा मार्केट के समीप नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार द्वारा अनियमिताएं बरते जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण के लिए नाला बंद किए जाने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों व दुकानों में घुस रहा है। लोगों के शिकायत किए जाने के बाद उन्होंने मौके पर जाकर जब ठेकेदार से मानकों के अनुरूप कार्य करने को कहा तो ठेकेदार व उनके साथ मौजूद लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ अभद्रता, गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उनके साथ मारपीट करने की कोशिश भी की गयी। पार्षद नेपाल सिंह ने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है तो आम लोगों के साथ किस प्रकार का व्यवहार किया जाता होगा। इसलिए पुलिस को ठेकेदार व उनके साथ मौजूद लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पार्टी पार्षद के साथ हुई घटना का पता चलते ही नगर निगम बोर्ड मे उपनेता प्रतिपक्ष पार्षद अनिरूद्ध भाटी, नितिन शर्मा, लोकेश पाल, राकेश नौड़ियाल, राजेंद्र कटारिया, भाजपा नेता विशाल राठौर, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्याममल प्रधान, बसपा के प्रदेश सचिव योगेश कुमार, अंजुम सिराज, मुकेश कुमार, राजू आदि भी मौके पर पहुंच गए। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर पार्षद नेपाल सिंह ने जब ठेकेदार से इस संबंध में बात करनी चाहिए तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जो कि बेहद निंदनीय है। पुलिस को इस संबंध में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला अधिकारी के समक्ष भी शिकायत दर्ज करायी जाएगी।