सर्वानन्द घाट से गाँधी की समाधि तक पदयात्रा आज से
हरिद्वार। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जी की रिहाई के लिये रविवार को सुबह दस बजे से सर्वानन्द घाट से गाँधी की समाधि दिल्ली तक के लिये योगी ज्ञाननाथ जी महाराज और प्रज्ञाचक्षु सन्यासी कृष्णानंद गिरी के नेतृत्व में एक पदयात्रा आरम्भ होगी। यह जानकारी देते हुए जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने बताया कि पदयात्रा में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी, महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती, स्वामी अमृतानंद,यति सत्यदेवानंद, स्वामी श्यामचैतन्य जी, स्वामी संतराम जी रहेंगे। ये सभी संत गांधी की समाधि पर पहुँच कर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी जी की रिहाई के लिये आमरण अनशन करेंगे।