गौ,गंगा,गीता के संरक्षण संवर्द्धन से ही देश कल्याण

 हरिद्वार। देश व समाज कल्याण को समर्पित जय श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट हरिद्वार लोगों में मां गंगा के प्रति सद्भावना पैदा कर गंगा को स्वच्छ निर्मल करने के लिए प्रेरित कर श्रद्धालु भक्तों के साथ साथ लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है। जय श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष अमित भट्ट ने बताया कि ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से गौ, गंगा, गीता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है। अमित भट्ट ने कहा कि सभी को गौ, गंगा, गीता का सम्मान करते हुए सदैव इनके संरक्षण व संवर्धन में योगदान करना चाहिए। गौ, गंगा, गीता के संरक्षण संवर्द्धन से ही देश व समाज का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि हमे अपनी आने वाली पीढ़ी को गौ गंगा गीता के महत्व के और जीवन पर इनके प्रभाव से अवगत कराना चाहिए। जय श्री गंगा मां गौशाला आश्रम ट्रस्ट सदैव मां गंगा की आरती भोग प्रसाद व गौशाला में गायों के लिए हरा चारा भूसा दवा आदि की व्यवस्था कर उनके संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा दे रहा है तथा लोगों में श्रीमद् भागवत गीता के पठन-पाठन पर जोर दे रहा है।