स्टाॅप लाईन का पालन करने वाहन चालकों को किया सम्मानित
हरिद्वार। वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत स्टाॅप लाईन का पालन करने वाले वाहन चालकों को प्रोत्साहित व सम्मानित किया गया। यातायात नियमों के पालन के प्रति जनजागरूकता यातायात पुलिस द्वारा सामाजिक कल्याण विकास समिति के सहयोग से विशेष अभियान शुरू किया गया है। एसपी ट्रैफिक मनोज कत्याल ने बताया कि अभियान के तहत स्टाॅप लाईन के संबंध में वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ स्टाॅप लाईन का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित भी किया जा रहा है। 28 फरवरी तक चलने वाले अभियान के दौरान प्रतिदिन स्टाॅप लाईन का पालन करने वाले दो सौ वाहन चालकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही स्टाॅप लाईन का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।