गहना पाॅलिश के नाम पर सोने के कंगन और अंगूठी लेकर शातिर ठग फरार

 हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में आभूषण पॉलिश के नाम पर एक महिला से दो सोने के कंगन और एक अंगूठी लेकर दो शातिर युवक चंपत हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद हरकत में आई कनखल पुलिस ने ठगों को पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया, लेकिन फिलहाल नाकामयाबी मिली। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में पुलिस जुटी है। पुलिस के अनुसार कनखल थाना क्षेत्रान्गर्त संन्यास मार्ग निवासी महिला प्रेमलता पत्नी आनंद शर्मा के घर दो युवक पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह सोने-चांदी के जेवरात की पॉलिश करते हैं। महिला ने विश्वास कर युवकों को अपने दो सोने के कंगन और एक अंगूठी पॉलिश करने के लिए दे दिए। कुछ ही देर में युवकों ने एक पोटली महिला को थमाकर कुछ देर बाद खोलने की बात कही। महिला पोटली लेकर अंदर चली गई, जिसके बाद युवक चलते बने। कुछ देर बाद महिला ने जब पोटली को खोलकर देखा तो उसके अंदर जेवरात नहीं थे। हक्की बक्की महिला ने तुरंत पति को सूचना दी। सूचना मिलने पर कनखल पुलिस सक्रिय हो गई। कनखल पुलिस ने महिला को साथ लेकर पूरे क्षेत्र में युवकों को तलाशा, लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान के अनुसार पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रहे है,ताकि ठगों के बारे में कोई जानकारी हासिल हो सके,फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के पति की शिकायत पर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।