मुस्लिम कारीगर कर रहे शिवभक्तों के लिए कांवड़ तैयार


 हरिद्वार। शारदीय कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्तों के लिए कांवड़ ज्वालापुर के विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मुस्लिम परिवारों द्वारा तैयार की जा रही है। कांवड़ तैयार करने में जुटे फुरकान, मेहरबान, इमरान का कहना है कि कांवड़ तैयार करना उनका पुश्तैनी काम है। लंबे समय से परिवार सहित कांवड़ बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष में दो बार होने वाले कांवड़ मेले के लिए कांवड़ तैयार करने से उन्हें अच्छी आय हो जाती है। लेकिन दो वर्ष से कोरोना के चलते कांवड़ मेला नहीं होने से भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। अब कोरोना में राहत मिलने के बाद कांवड़ मेला शुरू होने से शिवभक्तों के आने से उन्हें भी काम मिला है। परिवार सहित 15 दिन से कांवड़ तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना 25-30 कांवड़ तैयार करते हैं। शामू ने बताया कि ज्वालापुर के अलावा पंतदीप मैदान में कांवड़ बाजार में भी कांवड़ तैयार की जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कांवड़ का थोक कारोबार करने वाले व्यापारियों को भी आर्डर पर कांवड़ तैयार कर सप्लाई करते हैं। भाजपा नेता गुलफाम पीरजी ने बताया कि वर्षो से ज्वालापुर के मुस्लिम कारीगर शिवभक्तों के लिए कांवड़ तैयार करने का काम कर रहे हैं। इससे भारतीय समाज के एकता व भाईचारे को भी मजबूती मिलती है।