आपसी विवाद में दो परिवारों की ओर से क्राॅस मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुए विवाद को लेकर दोनो पक्षों की ओर से आयी तहरीर के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कनखल पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के विष्णुगार्डन निवासी नीरज मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पड़ोसी नीरू जैन के घर पर अजय अरोड़ा उर्फ विक्की अपने परिवार के साथ रहता है। आरोप है कि वह उसके परिवार से रंजिश रखते हैं और उन्होंने उसके परिवार के साथ मारपीट करते हुए गोली मारने की धमकी दी है। वहीं दूसरी तरफ अजय अरोड़ा ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी पत्नी सुनीता अरोड़ा, पुत्र अंश अरोडा के साथ बाजार जाने के लिए निकलने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान पड़ोसी नीरज मिश्रा व बिट्टू शर्मा ने घर के बाहर पहुंचकर गाली गलौज कर दी। आरोप है कि उनके बाहर आने पर उन पर डंडे से हमला बोल दिया और गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान के अनुसार दोनों पक्षों की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।