कांवड़ियों से कराए कोविड नियमों का पालन

 हरिद्वार। आर्यवृत मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के संचालक डा.अखिलेश सिंह ने अपील करते हुए कहा कि कांवड़ मेला सुचारू रूप से चल रहा है। शासन प्रशासन की कावंड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने मे बेहतर व्यवस्थाएं लागू कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। शिवभक्त कांवड़ियों को नियमों का पालन करते हुए समाज को सकारत्मक संदेश देना चाहिए। मूंह पर मास्क, उचित दूरी, समय पर सेनेटाइज आदि शिवभक्त कांवड़ियों को सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गंगा घाटों पर अधिक भीड़ ना एकत्र करें। प्रत्येक नागरिक को केंद्र एवं राज्यों की गाइड लाईन का पालन करना चाहिए। कोरोना पूरी तरह से अभी समाप्त नहीं हुआ है। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अधिकांश कांवड़ियें पड़ोसी जनपदों से धर्मनगरी में पहुंचते हैं। सभी को पूरी सतर्कता से कोविड नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। अभी किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। पुलिस प्रशासन गंगा घाटों पर उचित प्रबंध लागू रखें। जिससे कोरोना के मरीजों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी ना हो। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर काम होने चाहिए।