छत से कूदकर मजदूर ने कर ली आत्महत्या
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त पेशे से एक मजदूर ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के अनुसार सोमवार शाम एक मजदूर ने अपनी घर की छत से छलांग लगा दी। परिजन उसे जब तक अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान सुदर्शन 28 वर्ष पुत्र शिवकुमार निवासी गांव सलेमपुर के रूप में हुई। प्रारंभिक पड़ताल में आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था।