कांवड़ मेला की व्यवस्थाओं का एसपी सिटी ने किया निरीक्षण
हरिद्वार। महाशिवरात्रि की कांवड़ यात्रा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ मेला की जिम्मेदारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह को सौंपी। जिसके बाद उन्होंने बुधवार को कांवड़ मेला क्षेत्र के साथ ही हरकी पैड़ी से लेकर चिड़ियापुर तक का निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। साथ ही नगर कोतवाली और श्यामपुर थाने को फोर्स उपलब्ध कराई गई। बुधवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने हरकी पैड़ी से लेकर मेला क्षेत्र और हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का चिड़ियापुर तक निरीक्षण किया। एसपी सिटी ने दुकानदारों और कांवड़ियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इसके अलावा कांवड़ मेले के लिए नगर कोतवाली में दो इंस्पेक्टर, पांच एसआई, चार महिला एसआई, 20 एचसीपी व हेडकांस्टेबल, 40 कांस्टेबल, 15 महिला कांस्टेबल व एटीआई की तैनाती की गई है। जबकि श्यामपुर थाने में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पांच एसआई, 14 हेड कांस्टेबल, 50 कांस्टेबल, 30 महिला कांस्टेबल और पीएसी की दो प्लाटून तैनात की गई। एसपी सिटी एसके सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए फोर्स उपलब्ध करा दी गई है।