नाली निर्माण में अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए जगजीतपुर के लोगों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित वार्ड 55 के मौहल्ला सगरावालावासियों ने नाली निर्माण में अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नाली निर्माण कर रहे ठेकेदार पर निम्न गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए दोबारा नालियों का निर्माण करने की मांग भी की। इस अवसर पर स्थानीय निवासी अजय दास ने कहा कि गुणवत्ता को ताक पर रखकर नालियों का निर्माण किया जा रहा है। निम्न स्तरीय सामग्री का उपयोग किए जाने के कारण नालियां बनते ही उखड़ने लगी हैं। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण में मानकों की भी अनदेखी की गयी हैं। नालियों के किनारे ठीक रूप से तैयार नहीं किए गए हैं। नालियों का ढलान भी ठीक नहीं रखा गया है। बेतरतीब तरीके से निर्माण करने का कोई औचित्य नहीं है। नगर निगम अधिकारियों को मौके पर आकर लोगों की मांग को सुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार धन का दुरूपयोग नहीं करने दिया जाएगा। चन्द्रभान कश्यप ने कहा कि नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। नालीयां ठीक ढंग से नहीं बनाए जाने के कारण जल निकासी नहीं होने से बरसात में सगरावाला के लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ेगी। नाली में पानी निकासी का लेवल सही होना चाहिए। क्षेत्र के लोग लगातार ठेकेदार से वार्ता कर रहे हैं। लेकिन ठेकेदार नाली निर्माण में मनमानी कर रहा है। सरकारी कामों में कमीशन खोरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा ठीक ढंग से नाली निर्माण नहीं किया गया तो ठेकेदार के खिलाफ नगर निगम में शिकायत दर्ज करायी जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में मुन्ना सिंह, दीपक कुमार,हरपाल मौर्य,अमित कश्यप,कार्तिक राजपूत, आकाश,पवन,राहुल,रोहित,नितिन,सौरभ,सागर,मोहित,बीनूकश्यप,मुकेश,शिवशंकर, शुभम, सिंहपाल, अंकित,मोनू, जोगेंद्र नौटियाल, पंकज आदि शामिल रहे।