15 अप्रैल से सतपाल ब्रहमचारी निकालेंगे जन आभार यात्रा
हरिद्वार। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष तथा विधानसभा में हरिद्वार से कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल महाराज ने आज नगर निगम कर्मचारी यूनियन सभागार में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जनता ने विधानसभा चुनाव में जो प्यार दिया उसके लिए वे हर बार की जनता के अत्यंत आभारी हैं और वे 15 अप्रैल को शहीद भगत सिंह चैक के पास स्थित नेहरू युवा केंद्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन करेंगे इस बैठक के बाद में हरिद्वार नगर विधानसभा क्षेत्र में घर घर जाकर हर बार क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करेंगेसतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया उसके लिए भेज जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस चुनाव से कई सबक सीखे हैं और वे जन समस्याओं को हमेशा उठाते रहेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार ने धनबल, बाहुबल और साम दाम दंड भेद करके चुनाव जीता और हरिद्वार में 6000 से ज्यादा फर्जी वोट बनाकर जनता के विश्वास को ठगा है इस बैठक में मुरली मनोहर ,सोम त्यागी ,अशोक टंडन, सुभाष सिंह,मुकुल जोशी ,अमन गर्ग समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।