माहेश्वरी सेवा सदन प्रबंधकारिणी समिति की बैठक 27 को

 हरिद्वार। माहेश्वरी सेवा सदन प्रबंधकारिणी समिति की बैठक रविवार को पुष्कर में आहूत की गयी है। जानकारी देते हुए माहेश्वरी सेवा सदन के महामंत्री रमेशचंद्र छापरवाल ने बताया कि समिति के अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय पुष्कर में होने वाली वर्तमान सत्र की प्रथम बैठक में देश भर से पदाधिकारियों सहित लगभग दौ सौ सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में नवमनोनीत प्रबन्धकारिणी सदस्यों एवं कार्यालय मंत्री को शपथ दिलायी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न भवनों के उचित संचालन हेतु पदाधिकारियों को सौंपे गए दायित्व के अनुसार पदाधिकारियों द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना एवं भवनों के आवश्यक रखरखाव संबंधी कार्यो पर चर्चा एवं आवश्यक बजट की स्वीकृति ली जाएगी। नासिक एवं जगन्नाथपुरी में भवनों का निर्माण शुरू कराने, अजमेर में छात्रावास निर्माण, आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अंकेक्षक की नियुक्ति आदि विषयों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा तथा सेवा सदन की वर्तमान वित्तीय स्थिति से बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एव सदस्यों को अवगत कराया जाएगा।