महामहिम राष्ट्रपति 27 को आयेंगे तीर्थनगरी,चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था


 हरिद्वार। महामहिम राष्ट्रपति तीर्थनगरी पहुच रहे है। एक दिवसीय दौरे पर 27 मार्च को आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी के साथ अधिकारियों ने जायजा लिया। रविवार को महामहिम राष्ट्रपति हरिद्वार पहुचेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड तक स्नाइपर भी तैनात किए जाएंगे। वहीं सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी हर जगह पर तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मार्च को नगर के दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शुक्रवार को डीएम विनय शंकर पांडेय व एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बीएचईएल के हेलीपेड, गेस्ट हाउस व दिव्य प्रेम सेवा मिशन में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा संबंधी तैयारियों का अफसरों ने जायजा लेते हुए कहां किसकी ड्यूटी रहेगी, इसका निर्धारण भी किया। डीएम विनय शंकर पांडेय ने बताया क िराष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों पूरी हो गई है। कार्यक्रम स्थल से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया है। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के अनुसार जिस रास्ते से राष्ट्रपति का फ्लीट आएगा उसको तत्कालिक तौर पर बंद कराया जाएगा। इसके साथ ही दिव्य सेवा मिशन में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हेलीपैड से लेकर फ्लीट के रूट व कई जरूरी जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई है।