प्रस्तावित तीन वेंडिंग जोन की स्थापना किये जाने की मांग को लेकर 28को देंगे ज्ञापन

 हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में एसोसिएशन की सभी क्षेत्रीय इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ कार्यालय कंधारी धर्मशाला में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि नगर निगम क्षेत्र के उत्तरी हरिद्वार के पूर्व के प्रस्तावित तीन वेंडिंग जोन की स्थापना को लेकर 28 मार्च को मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा बस अड्डा, रेलवे स्टेशन के आसपास के फुटपाथ के कारोबारी लघु व्यापारियों को उनके कारोबारी स्थानों से वंचित किया जा रहा है। जो कि राज्य फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन है। कहा कि हरकी पैड़ी, उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला, खड़खड़ी, भीमगोडा, सप्तऋषि आदि क्षेत्रों के चयनित वेंडिंग जोन में स्थापन की कार्रवाई का विलंब किया जाना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा पुल जटवाड़ा के सभी लघु व्यापारियों का सर्वे किया जा चुका है, लेकिन स्थानीय लघु व्यापारियों को उचित स्थान ना मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, जय भगवान,विजेंद्र कुमार,चुन्नू चैधरी,हरपाल सिंह,राहुल सक्सेना,विजय गुप्ता, लालचंद, भोला यादव, कामिनी मिश्रा, पुष्पा दास, सुनीता चैहान, मंजू पाल आदि शामिल रहे।