नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से दुष्कर्म करने,अश्लील वीडियो बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र की एक महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए युवक ने महिला से कई बार दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बीते साल अक्तूबर में वह उत्तरी हरिद्वार स्थित मायके गई थी। तब उसके घर अक्सर आने जाने वाला युवक हिमांशु उर्फ हिमानी भारद्वाज ने परिजनों की गैर मौजूदगी में उसे जूस पिलाया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोप है कि इस दौरान युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर युवक ने बताया कि उसने अश्लील वीडियो और फोटो बनाए हैं। बाद में वह उसे ब्लैकमेल करते हुए आए दिन दुष्कर्म करने लगा। बात न मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी देता रहा। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी के अनुसार मामले में घटनास्थल भीमगोडा क्षेत्र का है, इसलिए मुकदमा दर्ज कर उसे जांच के लिए हरिद्वार कोतवाली ट्रांसफर किया गया है।