नदी की भूमि को कब्जा मुक्त करने की मांग की

 हरिद्वार। सामाजिक सेना की प्रदेश अध्यक्ष सविता अग्रवाल ने प्रतिनिधिमण्डल के जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन प्रस्तुत कर रानीपुर रौ नदी में किए गए अवैध कब्जों को हटाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व सचिव को भेजी गयी है। ज्ञापन में सविता अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि रानीपुर रौ नदी की भूमि पर ग्राम सभा द्वारा आसामी पट्टे आवंटित कर दिए गए थे। जिसे समय पूरा होने पर निरस्त कर दोबारा से ग्राम सभा में दर्ज कर लिया गया था। लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं द्वारा फर्जी तरीके से भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। सविता अग्रवाल ने कहा है कि कब्जायी गयी भूमि रौ नदी मंें है और 132 के अंतर्गत आती है। जिस पर संक्रमणीय अधिकार नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर भूमि का कब्जा मुक्त कर वापस रौ नदी में दर्ज किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई नहीं की गयी तो वे अनशन करने को बाध्य होंगी। प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश प्रभारी आरती कश्यप सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।