निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर दो अप्रैल को
हरिद्वार। सप्त सरोवर मार्ग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी निजधाम आश्रम में दो अप्रैल को निःशुल्क हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आश्रम के स्वामी सदानन्द महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि फोर्टिस अस्पताल नोयडा के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हृदय स्वास्थ्य जांच शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा.संजीव गेरा मरीजों की जांच कर उचित परामर्श देंगे। उन्होंने कहा कि सवेरे 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किए जा रहे शिविर में हड्डी रोग, ब्लड शुगर, रक्तचाप, बोन डेन्सिटोमेटोरी व ईसीजी जांच आदि निःशुल्क की जाएगी। शिविर की तैयारियां कैम्प के संयोजक डा.टीके गर्ग कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जा रहा हैं। आश्रम में श्रीमद्भावगत कथा का आयोजन भी किया जाएगा। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि निःशुल्क शिविर का लाभ हरिद्वार की जनता को मिल सकेगा। विशेषज्ञ चिकित्सक हृदय जांच करेंगे। एक ही छत के नीचे कई बीमारियों की जांच उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर अवश्य ही मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।