धूमधाम से मनायी जाएगी हनुमान जयंती-स्वामी आलोक गिरी
हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के स्वामी एवं श्री बालाजी धाम,सिद्धबलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी आलोक गिरी महाराज ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके पूर्व शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि राज विहार कालोनी, निकट फुटबॉल ग्राउंड, जगजीतपुर कनखल स्थित सिद्धबलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में 16 अप्रैल को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा। इसके पूर्व 15 अप्रैल को शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि इस मौके पर सिद्धबलि हनुमान जी का विधि विधान के साथ पूजन, श्रंगार किया जायेगा। अखंड रामायण पाठ और संत महंतों के साथ आमजन के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।