प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने की घोषणा पर जताया सरकार का आभार

 हरिद्वार। राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण समिति की वर्चुअल बैठक में अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने की घोषणा किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए कमेटी गठित कर इसकी शुरुआत की ओर एक कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू होनी चाहिए। इस संदर्भ में पूर्व में मानव अधिकार की तरफ से एक पत्र प्रधानमंत्री को भेजा गया था। राष्ट्रीय मंत्री राजीव राय ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून होना चाहिये। लेकिन स्वतंत्रता के इतने वर्षों के बाद भी जनसंख्या का एक बड़ा वर्ग अपने मूलभूत अधिकारों के लिये संघर्ष कर रहा है। विमल कुमार गर्ग ने कहा कि समानता से देश में विकास तेजी से होगा। राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री कमला जोशी ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाओं को भी अधिकार होना चाहिए कि वो अपने फैसले खुद ले सके। बैठक में रेखा नेगी, आरके गर्ग, जगदीश लाल पाहवा, डॉ विशाल गर्ग, डॉ प्रेम प्रकाश, जितेंद्र कुमार शर्मा, डॉ पवन सिंह, हेमंत सिंह नेगी, अन्नपूर्णा बंधुनी, इरा गुप्ता, डॉ सुनील बत्रा, डॉ पीके शर्मा, डॉ आलोक अग्रवाल, जगदीश बावला, नीलम रावत, शोभा शर्मा, भारती सिंह, नीलम रावत, मंगेश शर्मा, अर्चना सिंघल, उषा शर्मा, कृष्ण मोहन आदि शामिल रहे।