राज्य आंदोलनकारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
हरिद्वार। राज्य आंदोलनकारी आनन्द सिंह नेगी ने बैंक खाते में आयी अतिरिक्त पेंशन राशि वापस कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। राज्य आंदोलनकारी के रूप में आनन्द सिंह नेगी को इक्कतीस सौ रूपए मासिक पेंशन मिलती है। अचानक उनके खाते में 7 बार तय 3100 रूपए आ गए। खाते में अचानक 21,700 रूपए आने पर अचंभित आनन्द सिंह नेगी ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजि.के जिला अध्यक्ष जेपी बड़ोनी को इससे अवगत कराया तथा तहसील के बैंक खाते में 21,700 वापस जमा कराए। तहसील के अधिकारियों कमल दास, खुशाल सिंह रावत व तरूण शर्मा आदि ने ईमानदारी की मिसाल पेश करने पर आनन्द सिंह नेगी की प्रशंसा की।