गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर शोक जताया

 हरिद्वार। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने शोक व्यक्त किया है। महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान महासभा के उत्तराखंड प्रभारी नीरज चैधरी ने कहा कि गुर्जर समाज के भीष्म पितामह समझे जाने वाले कर्नल बैंसला ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद समाज सेवा में योगदान दिया। वर्ष 2007 में राजस्थान में गुर्जरों को आरक्षण देने के लिए कर्नल बैंसला के नेतृत्व में शुरू हुआ आंदोलन शुरू पूरे देश में फैल गया था। समाज हित में कार्य करने वाले कर्नल बैंसला के एक इशारे पर पूरा राजस्थान थम जाता था। महासभा के उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष लाखन गुर्जर ने कहा कि कर्नल बैंसला पूरे देश के गुर्जरों की आवाज थे। उनके निधन से गुर्जर समाज जो क्षति हुई है। वह कभी पूरी नहीं हो सकती। समाज को उनकी कमी हमेशा खलेगी। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अनूप गुर्जर, कृष्ण चैहान, रूद्र चैहान, योगेन्द्र गुर्जर आदि सहित कई लोग शामिल रहे।