बीस लाख की रकम नही देने पर विवाहिता को घर से निकालने का आरोप

 हरिद्वार। बीस लाख की रकम और एसयूपी कार की डिमांड पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली ज्वालापुर में ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के आर्यनगर की रहने वाली विवाहिता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एक वेबसाइट के माध्यम से उसकी शादी विवेक कुमार त्यागी निवासी गोविंदपुरम गाजियाबाद के साथ 27 नवंबर 2020 को हुई थी। उसके पिता ने शादी में 45 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के चंद दिन बाद ही सास मंजू त्यागी, ससुर दयानंद त्यागी और ननद सौम्या त्यागी और पति विवेक ने दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था। आरोप है कि बीस लाख की एवं कार की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते हुए घर से निकाल दिया गया। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि इस संबंध में ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।