इंटर काॅलेज के छात्र ने फाॅसी लगाकर कर ली आत्महत्या

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में इंटरकाॅलेज में पढ़ने वाले एक ने आत्म्हत्या कर ली। छात्र की ओर से लिखे सुसाइड नोट में किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मोहल्ला कड़च्छ में युवक के आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक की पहचान अंकुश 19 वर्ष पुत्र फूल कुमार निवासी मोहल्ला कड़च्छ के रूप में हुई। बताया कि युवक एक दुकान पर काम करता था। उसकी मां का देहांत हो चुका है। शाम को जब युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके ताऊ के बेटे ने अंदर झांककर देखा कि वह फंदे के सहारे झूल रहा था। बताया कि वह क्षेत्र के एक इंटर कालेज में अध्यनरत था। जिसकी आजकल परीक्षा चल रही थी।