एचआरडीए की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ तीन स्थानों पर की कार्रवाई
हरिद्वार। एचआरडीए ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच मंजिला भवन सहित कई दुकानों को सील कर दिया। एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह चैहान ने बताया कि शहर में अवैध निर्माण को लेकर कई बार शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को एचआरडीए की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ तीन स्थानों पर कार्रवाई की है। हाथीखाना मानसरोवर के पीछे पांच मंजिला भवन का बिना मानचित्र पास कराए अवैध निर्माण किया जा रहा था। जिसे एचआरडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर सील कर दिया है। इसके साथ ही बंधन पैलेस के पास अवैध निर्माणाधीन दुकानों को भी सील किया गया है। साथ ही विष्णु गार्डन कनखल बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रही दुकानों को भी सील किया गया है। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता माघवानंद जोशी, सहायक अभियंता पंकज पाठक, टीपी नौटियाल, अवर अभियंता बलराम सिंह, पीएस पंवार, एडवोकेट गोपाल कृष्ण शर्मा, सूर्य प्रकाश शाह, ललित कुमार, संजय कुमार, किशन यादव आदि मौजूद रहे।